हॉटस्पॉट एरिया में ड्राॅन कैमरे से रखी जा रही नजर

हॉटस्पॉट एरिया में ड्राॅन कैमरे से रखी जा रही नजर

NATIONAL REGIONAL

फिरोजाबाद। (Uttar Pradesh) फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिला प्रशासन ने जिले में पांच स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया है। इनमें से चार शहर में तो एक टूंडला तहसील क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में है। हॉट स्पॉट एरिया में किसी के भी आवागमन को बंद कर दिया गया है। यहां तक कि वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। यहां केवल प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों को ही अनुमति दी गई है।

यह हैं हॉट स्पॉट एरिया
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि फिरोजाबाद में पांच हाॅटस्पाॅट बनाए गए हैं। इनमें से चार एक से डेढ़ किलोमीटर के बीच हैं जबकि पांचवां टूंडला तहसील क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में है। जिले भर में कुल 26 कोरोना पाॅजीटिव केस हैं। इन क्षेत्रों में कंपलीट लाॅक डाउन कराया गया है। यहां किसी भी सामान की दुकान खोलने पर पाबंदी लगाई गई है। यहां लोगों के घरों तक सामान होम डिलीवरी के जरिए ही पहुंचाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें—

घर में जिला पंचायत सदस्य को आंबेडकर जयंती मनाना पडा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ड्राॅन कैमरों से हो रही निगरानी
इन क्षेत्रों में ड्राॅन कैमरों से निगरानी की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि हॉट स्पॉट एरिया में लोग घरों से बाहर न निकलें इसलिए इन क्षेत्रों में ड्राॅन कैमरों से नजर रखी जा रही है। नगर निगम की टीम द्वारा लगातार इन क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को दूर किया जा सके।

Dr. Bhanu Pratap Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *