टैक्सी चालक और दूधिया समेत फिरोजाबाद में चार लोग कोरोना पॉजीटिव

टैक्सी चालक और दूधिया समेत फिरोजाबाद में चार लोग कोरोना पॉजीटिव

REGIONAL

Firozabad (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजर रहा होगा जिस दिन कोरोना पॉजीटिव सामने नहीं आ रहे। अब चार कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन कराने में लगा है। डीएम और एसएसपी स्वयं हॉट स्पॉट क्षेत्रों का दौरा ककर वहां नजर बनाए हुए हैं। फिरोजाबाद में पॉजीटिव केस 56 हो गए हैं। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं वहीं एक की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में 52 केस एक्टिव हैं।

चार नए मामले आए सामने
सोमवार शाम को कोरोना संक्रमण के शिकार के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक मुम्बई से लौटा टूंडला के निर्भय गढ़ी का टैक्सी चालक, दूसरा शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र में रहने वाला दूधिया है जबकि दो अन्य मामले शहर के हैं। इसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 56 हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और तीन स्वस्थ्य होकर आइसोलेशन से बाहर कर दिए गए हैं।

12 मामले आए थे सामने
रविवार को एक दिन में अब तक से सबसे ज्यादा मामले 12 आए थे। इसके बाद इनके संपर्क में आने वालों की तलाश कर उनके सैम्पल लेते हुए क्वारंटाइन में भेज दिया गया। टूंडला के गांव निर्भय गढ़ी का युवक लॉक डाउन से पहले आया था और गांव में ही सेल्फ क्वारंटीन में था। 17 अप्रैल को उसका सैम्पल भेजा गया था, जो पॉजीटिव आया है। इसके बाद उसके संपर्क की जांच शुरू कर दी है।

दूधिया भी निकला पॉजीटिव
वहीं शिकोहाबाद के नगला उदी पहाड़पुर का दूधिया पॉजीटिव पाया गया है। इसके अलावा हॉट स्पॉट क्षेत्र से दो मामले आए हैं। सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि सोमवार को संक्रमित की संख्या 56 हो चुकी है। 90 सैम्पल लिए गए हैं। अब तक भेजे गए 621 सैम्पल में से 461 निगेटिव पाए। 104 सैम्पल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक अलग-अलग जगह क्वारंटीन किए गए 147 लोगों को 14 दिन में कोई लक्षण न आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क वालों की तलाश की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *