फिरोजाबाद। (Uttar Pradesh, India) भले ही कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या में कुछ हद तक कमी आई हो लेकिन फिरोजाबाद में यह ग्राफ तेजी से बढ़ा है। एक ही दिन में 11 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के साथ ही यहां संख्या में इजाफा हो गया है। फिरोजाबाद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। इनमें एक पत्रकार और एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। सभी संक्रमित मरीजों और उनके परिवारीजनों को क्वारंटाइन कराया गया है।
फिरोजाबाद के राही नगर निवासी नेपाल से लौटा युवक पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिला था। इस युवक के परिजनों को क्वारंटीन किया गया था। इन सभी के नमूने 13 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे। युवक के संपर्क में आने से परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राही नगर निवासी दो अन्य युवक भी कोरोना संक्रमित हैं। सरकारी विभाग का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने बताया है कि शहर में कोरोना के 11 नए मरीज और मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है।
गौरतलब है कि विगत 13 अप्रैल को करीमगंज निवासी युवक और राहीनगर निवासी युवक संक्रमित मिले थे। करीमगंज का युवक कन्नौज में आयोजित जमात और राहीनगर का युवक नेपाल से लौटा था। दोनों के संपर्क में आए लोगों को एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन (एकांतवास) में रखा गया था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लगातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर हॉटस्पॉट वाले इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस शुरू कर दी है। इससे पहले फिरोजाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 थी।
- प्यार में पागल युवती की बीच चौराहे पर अजीबोगरीब हरकत - April 1, 2023
- ध्यान की ऐसे करें शुरुआत, 8 सरल सुझाव - April 1, 2023
- ऑरेंज डिटॉक्स वॉटर: पोषण के साथ साथ शरीर को हाइड्रेट रखने व विटामिन-मिनरल देने का बेहतर तरीका - April 1, 2023