यहां हुआ कोरोना विस्फोट, 241 हुई संख्या

यहां हुआ कोरोना विस्फोट, 241 हुई संख्या

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) का कहर जारी है। यूपी के आगरा में तो जैसे कोरोना का विस्‍फोट हुआ है। जिले में वायरस से संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है। जिले कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 241 पहुंच गया है। शनिवार देर शाम आए 45 मामलों में पारस हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल, एसएन स्टाफ परिवारी सहित पांच नए केस जमातियों से जुड़े हुए है। अब तक 06 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, करीब 20 संक्रमित कोरोना को पछाड़ स्वस्थ हो गए हैं।  


एक और मौत के साथ 06 हुआ आंकड़ा 

देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 45 और नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 241 पर पहुंच गई है। शनिवार रात तक चार जमाती और तीन अन्‍य लोग स्‍वस्‍थ हुए, जो एक राहत भरी ख़बर है। जिले में अभी तक 79 संक्रमित जमाती मिले हैं। कोरोना वायरस से शनिवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में जमाती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तब्‍लीगी जमात से जुड़े नई दिल्‍ली निवासी वृद्ध को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने बताया ह्रदय गति रुक जाने कारण इनकी मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम के अनुसार मरीज उच्च रक्तचाप और ह्रदय की बीमारी से पीडित थे और दवाएं ले रहे थे।

05 नए क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय 

उधर, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में मेडिकल, जेईई व अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को शनिवार को लेने गईं रोडवेज की बसें वापस बच्‍चों को लेकर रविवार सुबह आना शुरु हो गईं। कोटा से चलने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग हुई थी। जब बसें फतेहपुर सीकरी पहुंची तो दोबारा स्‍क्रीनिंग की गईं। स्‍क्रीनिंग में संदेह होने पर 46 विद्यार्थियों को क्‍वारंटाइन के लिए रोक दिया गया। वहीं, 05 और शिक्षण संस्थानों को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने का निर्णय लिया गया है। शिवालिक पब्लिक स्कूल, सचदेवा मिलेनियम, एसआरडी पब्लिक स्कूल, हेरिटेज इंस्‍टीट्यूट और एसएस एजूकेशनल इंस्टीट्यूट नए सेंटर बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *