लॉकडाउन के दौरान कासगंज में भाजपा नेता के रिश्तेदार ने की हत्या

लॉकडाउन के दौरान कासगंज में भाजपा नेता के रिश्तेदार ने की हत्या

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Kasganj (Uttar Pradesh, India)। कासगंज में लॉकडाउन के दौरान भाजपा नेता के रिश्तेदार ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घर के बाहर बैठी महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले दिव्‍यांग ने गोली मार दी। पहला फायर मिस होने के बाद आरोपित ने दूसरा फायर किया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। पुलिस की जांच में आरोपित भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष बृजेश उपाध्‍याय का साला बताया जा रहा है।

देखें कासगंज में मर्डर हत्या का लाइव वीडियो

घर के बाहर बैठी महिला में मारी गोली
मामले के अनुसार कासगंज जिले के सोरों के गांव होडलपुर में रहने वाली 62 वर्षीय जामवती पत्‍नी शिवशंकर अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। तभी पड़ोस में रहने वाला दिव्‍यांग मोनू आया और तमंचा निकाल कर जामवती पर फायर कर दिया। मोनू का पहला फायर मिस हो गया। घबराकर जामवती घर के अंदर की ओर भागी। लेकिन उसका पैर फिसल गया और वो घर के बाहर ही गिर गई। तब तक मोनू ने दूसरा फायर कर दिया। ये फायर सीधा जामवती को जाकर लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मकान खरीदना चाहता था मोनू
आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपित फरार हो गया। घटना का पूरा लाइव वीडियो गांव के किसी व्‍यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। सूचना पर एएसपी पवित्र मोहन मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों ने बताया कि महिला का पति शिवशंकर तीन वर्ष से गायब है। जामवती की कोई संतान भी नहीं थी। जिस मकान में जामवती रहती थी वो उसके पति ने ही खरीदा था। उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर मोनू उसके मकान को खरीदना चाहता था।

भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष का साला है आरोपी
पूछताछ मेेंं पुलिस को पता चला कि आरोपित भाजयुमो जिलाध्‍यक्ष बृजेश उपाध्‍याय का साला है। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस ने पूरे गांव में फोर्स फैला दी है। जगह जगह दबिश दी जा रही है। दिव्‍यांग होने के कारण माना जा रहा है कि आरोपित अधिक दूर तक नहीं गया होगा। पुलिस को आरोपित के घर पर कार भी मिली है। लोगों ने बताया कि दिव्‍यांग होने के बावजूद वो तेजी से कार चलाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *