आंगनबाड़ी बनी कोरोना योद्धा, घर-घर पंहुचा रहीं पोषाहार

आंगनबाड़ी बनी कोरोना योद्धा, घर-घर पंहुचा रहीं पोषाहार

NATIONAL REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है। लेकिन कोरोना बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने पहल शुरू कर लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचना शुरू किया है । इस काम में  आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता कोरोना योद्धा की तरह ही अपनें कार्य जुट गई हैं। जनपद के सोमवार को 870 केंद्रों की आंगनबाड़ी द्वारा पोषाहार का वितरण किया गया।


जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम उन्हें खतरा ज्यादा 


दरअसल, कोरोना वायरस का खतरा उनको ज्यादा रहता है जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इस काम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सतर्कता बरतते हुए पोषाहार का वितरण कर रहीं है। वितरण के के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन ख्याल रखा जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया लाकडाउन के दौरान बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा  नियमों का पालन करते हुए घर-घर जाकर लाभार्थियों को पोषाहार का वितरण किया गया। जनपद में संचालित 1712 आंगनबाड़ी केंद्रों को दो भागों में बांट कर 20 और 21 अप्रैल को पोषाहार का वितरण किया जा रहा है।

नियमों का किया पालन 

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नगरी परियोजना में वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 5 में अपनी देखरेख में पोषाहार का वितरण कराया गया। वितरण के दौरान नगरीय क्षेत्र में सभासद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ग्राम प्रधान भी मौके पर उपस्थित रहे। पोषाहार वितरण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा फेस मास्क और ग्लव्स  पहने गए थे तथा पोषाहार देने के पूर्व लाभार्थियों के हाथ को सैनिटाइज किया गया और पोषाहार उनके दरवाजे पर रखा गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *