Abu Road, Rajasthan, India. आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका के जगदम्बा सरस्वती की 57वीं पुण्य तिथि शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनायी जायेगी।
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में प्रातःकाल प्रार्थना ध्यान के बाद आध्यात्मिक कक्षा होगी। इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, सांसद देवजी पटेल, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र राणावत, पूर्वमंत्री ओटाराम देवासी समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही जगदम्बा सरस्वती को संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद पुष्प अर्पित कर जगदम्बा सरस्वती को याद किया जायेगा।
गौरतलब है कि जगदम्बा सरस्वती ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका रही है। वे ब्रह्माबाबा के समय ही समय संस्थान में आयी तथा सम्पूर्णता को प्राप्त कर 24 जून, 1965 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया था।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025